अलीपुर कला के जंगल में फिर दिखा तेंदुआ, दहशत
Amroha News - अमरोहा। अलीपुर कला गांव के जंगल में शुक्रवार को फिर से तेंदुआ दिखाई दिए जाने के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं। कई बार घेरे जाने के बाद भी तेंदुआ ग्रामीण

अलीपुर कला गांव के जंगल में शुक्रवार को फिर से तेंदुआ दिखाई दिए जाने के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं। कई बार घेरे जाने के बाद भी तेंदुआ ग्रामीणों के हाथ नहीं आया। सूचना पर दोपहर बाद वन विभाग की टीम भी गांव पहुंच गई। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर कला में बीते महीने से लगातार तेंदुआ देखे जाने के बाद से ग्रामीण जंगल जाने से घबराए हुए हैं। शुक्रवार सुबह गांव निवासी हिमांशु को गेहूं की कटाई करने के लिए जाते समय बराबर में ही गन्ने के खेत में तेंदुआ दिखाई दिया। ग्रामीण के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने लाठी-डंडे लेकर तेंदुआ को घेरकर खदेड़ दिया। इसके बाद तेंदुआ बराबर में ही रामगंगा पोषक नहर किनारे झाड़ियों में जाकर छिप गया। झाड़ियों से निकाले जाने के बाद ग्रामीण दोपहर तक तेंदुआ की घेराबंदी करते रहे। लेकिन तेंदुआ ग्रामीणों के हाथ नहीं लगा। प्रभागीय वनाधिकारी एसपी सिंह ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।