बाबा साहेब के नाम से बनेगा स्वागत द्वार : महबूब
Amroha News - अमरोहा। सदर विधायक व लोक लेखा समिति अध्यक्ष महबूब अली ने क्षेत्र के गांव नगलिया अस्दुल्ला में बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनवावरण किया।

सदर विधायक व लोक लेखा समिति अध्यक्ष महबूब अली ने क्षेत्र के गांव नगलिया अस्दुल्ला में बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनवावरण किया। कहा कि डा. आंबेडकर के महत्वपूर्ण योगदान से बना भारतीय संविधान दुनिया के उत्कृष्ट संविधानों में से एक है। बाबा साहेब आजाद भारत के पहले कानून मंत्री रहे। घोषणा की कि बाबा साहेब के नाम से अतरासी रोड मेहम्मदी की मढैयो के पास रिंग रोड पर उनकी विधायक निधि से स्वागत द्वार बनाया जाएगा। सतवीर सिंह, फिरोज, चंद्रपाल सिंह, वीरपाल सिंह, नौबहार सिंह, मंतराम सिंह, सतवीर सिंह, लखराम सिंह, डा.प्रेमपाल सिंह, सूरजपाल सिंह, नन्हे सिह, बलवीर सिंह, वीर सिंह, तिलक चंद आदि मौजूद रहे। वहीं पूर्व विधान परिषद सदस्य परवेज महबूब अली ने शहर के मोहल्ला दानिशनदान स्थित अपने कैंप कार्यालय पर बाबा साहेब को नमन किया। जाहिद हुसैन, मुकेश जाटव, सोनू सिंह, सुनील कुमार, वीरभान सिंह यादव, शशिकांत गोयल, चंद्रगुप्त मौर्य, राधेलाल रघुवंशी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।