New Dairy Farms Under Mini Nandini Scheme to Enhance Milk Production and Farmer Income मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना से जिले में खुलेंगी चार डेयरी, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsNew Dairy Farms Under Mini Nandini Scheme to Enhance Milk Production and Farmer Income

मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना से जिले में खुलेंगी चार डेयरी

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग के संयोजन में संचालित मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत जिले में चार नई डेयरी खुलेंगी। प्रत्येक

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 17 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना से जिले में खुलेंगी चार डेयरी

पशुपालन एवं दुग्ध विकास विभाग के संयोजन में संचालित मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत जिले में चार नई डेयरी खुलेंगी। प्रत्येक डेयरी में 10-10 देशी गायों का पालन किया जाएगा। इसके लिए ई-लॉटरी से किसानों का चयन हो चुका है। किसान को गाय पालने पर 23 लाख 60 हजार रुपये का बजट रखा गया है। मिनी डेयरी संचालन के लिए चयनित किसानों को विभाग के जरिए 50 प्रतिशत अनुदान भी मिलेगा। सरकार ने देशी गाय का पालन व किसानों की आय के साथ ही दूध उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है। इसके लिए मिनी नंदिनी किसान समृद्धि योजना संचालित की है।

योजना के तहत जिले को चार मिनी नंदिनी डेयरी का लक्ष्य मिला है। ई-लाटरी के जरिए चार किसानों का चयन किया जा चुका है। जल्द जिले में मिनी नंदिनी डेयरी स्थापित होंगी। इन डेयरी में सिर्फ भारत की प्रमुख शुद्ध देशी नस्ल की साहिवाल, गिर, थारपारकर और हरियाणा नस्ल की गाय ही पाली जाएंगी। इसके अलावा उक्त देशी नस्ल की गायों को यूपी के बाहर से किसानों को खरीद कर लेकर आने की शर्त रखी गई है। क्योंकि यूपी में देशी नस्ल की गायों का अभाव है। हरियाणा, गुजरात, राजस्थान आदि राज्यों में शुद्ध देशी नस्ल की गाय पाली जाती हैं। डिप्टी सीवीओ चमन प्रकाश ने बताया कि करनपुर माफी निवासी राजपाल सिंह, नजराना निवासी रिंकू सिंह, याहियापुर निवासी विनोद कुमार, होलीवाल हसनपुर निवासी श्रीचंद का मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना में चयन हुआ है। उक्त किसानों द्वारा शुद्ध देशी नस्ल की गायों को पालन जाएगा। एक डेयरी में एक दस गाय पाली जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।