rape with fellow employ of Amroha in Baddi video viral सहकर्मी का यौन शोषण कर वीडियो किया वायरल, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha Newsrape with fellow employ of Amroha in Baddi video viral

सहकर्मी का यौन शोषण कर वीडियो किया वायरल

Amroha News - अमरोहा जनपद के हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती हिमाचल प्रदेश के बद्दी थाना क्षेत्र में दवा कंपनी में कार्यरत है। वहीं पर गजरौला क्षेत्र निवासी और युवती का रिश्तेदार युवक भी कार्यरत है।...

हिन्दुस्तान टीम अमरोहाSat, 13 Oct 2018 12:03 AM
share Share
Follow Us on
सहकर्मी का यौन शोषण कर वीडियो किया वायरल

अमरोहा जनपद के हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती हिमाचल प्रदेश के बद्दी थाना क्षेत्र में दवा कंपनी में कार्यरत है। वहीं पर गजरौला क्षेत्र निवासी और युवती का रिश्तेदार युवक भी कार्यरत है। आरोप है कि युवक ने महिला सहकर्मी का यौन शोषण किया। बाद में उसका वीडियो गांव के अन्य युवकों को भेज दिया। इसकी जानकारी जब पीडि़ता को हुई तो शुक्रवार को कोतवाली पहुंच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित युवती शुक्रवार दोपहर अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंची। उसने एसआई मुजम्मिल खान को बताया कि वह कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली है। बताया कि मंडी धनौरा क्षेत्र के गांव में करीब सात वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। इस दौरान उसे दो बच्चे भी हुए। शादी के चार वर्ष बाद पति से संबंध विच्छेद हो गया और वह अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए हिमाचल की दवा कंपनी में कार्य करने लगी।

कई साल से हिमाचल प्रदेश के बद्दी क्षेत्र में संचालित दवा कंपनी में काम करती है। गजरौला क्षेत्र का उसका एक रिश्तेदार भी वहां तैनात है। आरोप लगाया कि उसने उसका यौन शोषण किया और वीडियो भी बना ली। चार महीने पहले उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने बताया कि जो वीडियो आरोपी युवक ने वायरल की है वह उसकी मोबाइल चिप में सुरक्षित है। उधर, पुलिस ने मामला दूसरे राज्य का बताते हुए पीड़िता को वहीं रिपोर्ट दर्ज कराने का सुझाव दिया।

इंसेट :

शादी से इन्कार पर वायरल की वीडियो

हसनपुर। पीड़िता के साथ आई उसकी मां ने बताया कि आरोपी उनका करीबी रिश्तेदार है। वह उनके घर भी आता-जाता था। बताया कि आरोपी ने उनकी बेटी पर शादी करने का दवाब बनाया। जिस पर उनकी बेटी ने इन्कार कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर ही आरोपित ने वीडियो वायरल कर दी और फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।