जयंत चौधरी की सांसद निधि से स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनेगा स्विमिंग पूल
Amroha News - अमरोहा में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की सांसद निधि से मालीखेड़ा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में 1.25 करोड़ की लागत से तरणताल (स्विमिंग पूल) बनेगा। इस पहल से क्षेत्र के युवाओं को तैराकी में...

अमरोहा। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की सांसद निधि से मालीखेड़ा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में तरणताल (स्विमिंग पूल) बनेगा। स्विमिंग पूल निर्माण के लिए 1.25 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इससे क्षेत्र के युवाओं को तैराकी खेल में प्रतिस्पर्धा का बेहतर अवसर मिलेगा। स्थानीय रालोद जिलाध्यक्ष मनवीर सिंह चिकारा ने बताया कि इस सकारात्मक प्रयास से क्षेत्र के युवाओं को तैराकी के खेल में प्रतिस्पर्धा और प्रशिक्षण के लिए एक सशक्त मंच मिलेगा। यह परियोजना अमरोहा जिले में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सदैव युवाओं और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए कार्य किया है। यह तरणताल निर्माण उनकी इसी सोच का परिणाम है, जिससे अमरोहा के खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।