भजन संध्या संग श्रीरामनवमी महोत्सव संपन्न
Amroha News - मंडी धनौरा। तीन दिवसीय श्रीरामनवमी महोत्सव का भजन संध्या के साथ समापन हो गया। कलाकारों ने भजनों का गायन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरती के

तीन दिवसीय श्रीरामनवमी महोत्सव का भजन संध्या के साथ समापन हो गया। कलाकारों ने भजनों का गायन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरती के बाद छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण भी किया गया। श्रीरामजानकी भक्त मंडल के संयोजन में स्थानीय कंचन बाजार स्थित प्राचीन श्रीरामजानकी मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय श्रीरामनवमी महोत्सव का सोमवार रात भजन संध्या के साथ समापन हो गया। ग्वालियर से पहुंचे भजन गायक मनोज शर्मा व कानपुर से आई दीपांशी तिवारी ने श्रीराम की गली में तुम जाना, कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम, कीर्तन की है रात, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है आदि भजनों का गायन कर वातावरण भक्तिमयी बना दिया। मध्य रात्रि में आरती कर छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा, एडीएम न्यायिक मायाशंकर, राहुल अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, अजय कौशिक, हर्ष भटनागर, संजीव शर्मा, कुसुमलता गोयल, मीना आर्या, राखी अग्रवाल, रजनी अग्रवाल आदि श्रद्धालु रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।