Traders Protest Against Electricity Issues and Corruption in Subdivision बिजली समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsTraders Protest Against Electricity Issues and Corruption in Subdivision

बिजली समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Amroha News - अमरोहा। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष खत्री मनोज टंडन के नेतृत्व में सोमवार को व्यापारियों ने बिजली समस्याओं को लेकर उपखंड द्वितीय एक्सई

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 20 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
बिजली समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष खत्री मनोज टंडन के नेतृत्व में सोमवार को व्यापारियों ने बिजली समस्याओं को लेकर उपखंड द्वितीय एक्सईएन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विभागीय कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट मीटर व केबिल लगाने के एवज में उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जा रही है। कंपनी के ठेकेदार का ठेका निरस्त करने की उन्होंने मांग की। डबल-नाइन बिजलीघर पर तैनात एक टीजी-2 के तबादले की मांग उठाते हुए टीजी-2 पर उपभोक्ताओं को डरा-धमका कर अवैध वसूली करने और एक लाइनमैन की सांठगांठ से उपभोक्ताओं का शोषण करने का आरोप लगाया।

कहा कि चेकिंग के नाम पर विभाग की विजिलेंस टीम की अवैध वसूली को रोका जाए। सुनवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पंडित कपिल शर्मा, समीर खान, कमर नकवी, रजा आदिल, मोनू यादव, हरीश अरोड़ा, अर्पण सिंघल, नूर नबी पहलवान, शकील अहमद, दानिश सैफी, आरिफ कुरैशी, आजम कुरैशी, फहीम नबी, नदीम राईनी, रणवीर सिंह, मोहम्मद हुसैन एडवोकेट, सुभाष शर्मा, ऋषि चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।