जलभराव के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Amroha News - गजरौला। गांव के मुख्य मार्ग पर पसरी गंदगी व जलभराव के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। समस्या से जल्द निजात दिलवाने की मांग की। क्षेत

गांव के मुख्य मार्ग पर पसरी गंदगी व जलभराव के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। समस्या से जल्द निजात दिलवाने की मांग की। क्षेत्र के गांव शाहपुर के मुख्य मार्ग पर जलभराव की वजह से लोगों का निकलना तक दूभर हो गया है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी पैदल निकलने वाले लोगों को रही है। कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने समस्या का समाधान जल्द नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। इस दौरान शीबा खातून, आमिर, इशरत, कल्लन, मोहम्मद कैफ, इब्राहिम, मोहम्मद सुल्तान, हसमत खान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।