खेत के चारों ओर लगी तारों की बाड़ में करंट से महिला की मौत, कोहराम
Amroha News - हसनपुर। फसलों को छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों ओर लगाई गई तारों की बाड़ में छोड़े गए बिजली करंट की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। परिवार

फसलों को छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों ओर लगाई गई तारों की बाड़ में छोड़े गए बिजली करंट की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। थाना सैद नगली क्षेत्र के गांव धारंगपुर निवासी 30 वर्षीया रेखा रानी पत्नी समरपाल सिंह सोमवार शाम जंगल से घास लेने गई थी। इस दौरान वह एक ग्रामीण के खेत के चारों ओर लगे तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गई। रेखा की मौके पर मौत हो गई। गांव में खबर लगते ही अफरा तफरी मच गई।
तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रेखा के परिवार में दो बच्चे हैं। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।