Young Woman Elopes with Boyfriend After Visiting Shrine Family Reports Missing मजार पर मन्नत मांगने गई युवती प्रेमी संग हुई फरार, दो पर केस, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsYoung Woman Elopes with Boyfriend After Visiting Shrine Family Reports Missing

मजार पर मन्नत मांगने गई युवती प्रेमी संग हुई फरार, दो पर केस

Amroha News - अमरोहा। मजार पर मन्नत मांगने गई युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। मामले में 72 घंटे बाद प्रे

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 27 April 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
मजार पर मन्नत मांगने गई युवती प्रेमी संग हुई फरार, दो पर केस

मजार पर मन्नत मांगने गई युवती प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। मामले में 72 घंटे बाद प्रेमी व उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस प्रेमीयुगल की तलाश कर रही है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले एक किसान की बेटी का प्रेम-प्रसंग गांव चौधरपुर निवासी एक युवक के साथ में चल रहा था। बीती 24 अप्रैल की दोपहर में युवती मन्नत मांगने के लिए चौधरपुर स्थित एक मजार पर जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन इसके बाद वह काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंची। परेशान होकर परिजनों ने संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। घबराए परिजन मजार पर पहुंचे लेकिन युवती वहां भी नहीं मिली। इसके बाद रिश्तेदारी में काफी तलाश किया लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चला। इसी बीच कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने युवती को क्षेत्र के रहने वाले वसीम व अलकमा के साथ चौधरपुर से पायंती रोड की तरफ जाते हुए देखा था। परिजनों ने जब छानबीन की तो पता चला कि युवती का वसीम से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसके चलते वह उसके साथ फरार हुई है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में किसान की तहरीर पर वसीम व अलकमा के खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही। युवती को जल्दी बरामद करने का दावा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।