मेरठ में 3 अप्रैल से लापता उद्यमी की हत्या, खून से लथपथ लाश मिली; बेटे ने पार्टनर पर जताया था शक
- मेरठ के परतापुर के भूड़बराल निवासी 50 वर्षीय उद्यमी इरफान अली पुत्र जमशेद अली की शताब्दी नगर उद्योगपुरम में बीआई कंडक्टर कॉपर वायर नाम से फैक्ट्री है। 3 अप्रैल को इरफान लापता हो गए थे। इरफान के बेटे आमिर ने परतापुर थाने में तहरीर दी थी। इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

यूपी के मेरठ में तीन अप्रैल से लापता एक उद्यमी की हत्या हो गई है। उद्यमी के बेटे ने पिता के अपहरण का आरोप लगाते हुए मेरठ के परतापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उद्यमी की खून से लथपथ लाश सोमवार की सुबह परतापुर के ही भूडबराल रजवाहे में मिली। उद्यमी के शरीर पर गोली मारने और चाकू से गोदने के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के बाद उद्यमी की हत्या की गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उद्यमी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मारे गए उद्यमी के परिवारवालों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस के खिलाफ गुस्साए परिवारीजनों और शुभचिंतकों ने हंगामा भी किया। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के भूड़बराल के रहने वाले 50 वर्षीय उद्यमी इरफान अली पुत्र जमशेद अली की शताब्दी नगर उद्योगपुरम में बीआई कंडक्टर कॉपर वायर नाम से फैक्ट्री है। 3 अप्रैल को इरफान अचानक लापता हो गए थे। तभी से उनका परिवार उनकी तलाश में जुटा था। इरफान का कुछ पता न चलने की वजह से परिवार के लोग बुरी तरह परेशान थे।
इरफान के बेटे आमिर ने परतापुर थाने में तहरीर दी थी और मुकदमा कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनका फैक्ट्री के कुछ पार्टनर से विवाद चल रहा है। बेटे ने आशंका जताई कि इसी में कोई अनहोनी अंजाम दी गई है।
सोमवार की सुबह के समय भूड़बराल रजवाहे में ही इरफान की लहूलुहान लाश पड़ी हुई मिली। इरफान की चाकू से गोदकर और गोली मारकर हत्या की गई थी। सूचना के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और एएसपी ब्रह्मपुरी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले में छानबीन की जा रही है। पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल एसपी सिटी के निर्देशन में तीन टीम खुलासे के लिए लगाई गई हैं।