Army uniform cannot be seen through casteist glasses CM Yogi retort to SP MP Ram Gopal Yadav statement सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती, रामगोपाल यादव के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsArmy uniform cannot be seen through casteist glasses CM Yogi retort to SP MP Ram Gopal Yadav statement

सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती, रामगोपाल यादव के बयान पर सीएम योगी का पलटवार

सपा सांसद और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित टिप्पणी कर दी। व्योमिका सिंह को लेकर दिए गए रामगोपाल यादव के बयान पर अब सियासत गर्मा गई है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती, रामगोपाल यादव के बयान पर सीएम योगी का पलटवार

सपा सांसद और अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित टिप्पणी कर दी। व्योमिका सिंह को लेकर दिए गए रामगोपाल यादव के बयान पर अब सियासत गर्मा गई है। सीएम योगी ने भी रामगोपाल यादव के बयान पर पलटवार किया। अपने सोशल मीडिया पर एक्स पर सीएम योगी ने लिखा, सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक 'राष्ट्रधर्म' निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है। इस विकृत जातिवादी सोच को जनता फिर जवाब देगी।

व्योमिका सिंह को लेकर क्या बोले रामगोपाल यादव

सोशल मीडिया पर सपा सांसद रामगोपाल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रामगोपाल यादव विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित टिप्पणी करते नजर आए। मुरादाबाद पहुंचे सपा के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने सेना के अधिकारियों की जातियां बताईं। उन्होंने कहा, व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं। इसके बाद रामगोपाल वर्मा ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया जो हम नहीं लिख सकते हैं।

व्योमिका को बताया दिव्या सिंह, बोलते-बोलते विंग कमांडर का नाम भूल गए रामगोपाल

मुरादाबाद के बिलारी में एक कार्यक्रम में पहुंचे सपा सांसद रामगोपाल वर्मा ने मंच से जब अपना संबोधन शुरू किया तो पहले वह व्योमिका सिंह का नाम ही भूल गए। रामगोपाल ने व्योमिका सिंह को दिव्या सिंह कहकर संबोधित कर दिया। दो बार उन्होंने ये नाम बोला। मंच पर बैठे सपा सांसद आदित्य यादव के टोकने के बाद व्योमिका सिंह का नाम लिया और फिर टिप्पणी की।