Attempt to derail train piece of wood found on Lucknow Moradabad railway track एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर मिला लकड़ी का टुकड़ा, ड्राइवर की सतर्कता से टला हादसा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAttempt to derail train piece of wood found on Lucknow Moradabad railway track

एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर मिला लकड़ी का टुकड़ा, ड्राइवर की सतर्कता से टला हादसा

हरदोई जिले में लखनऊ मुरादाबाद रूट पर सोमवार शाम को पटरी पर लकड़ी का टुकड़ा रखकर ट्रेन डिरेल करने की साजिश हुई। चालक की सतर्कता से हादसा टल गया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 19 May 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर मिला लकड़ी का टुकड़ा, ड्राइवर की सतर्कता से टला हादसा

यूपी में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई। दरअसल हरदोई जिले के लखनऊ-मुरादाबाद रूट पर सोमवार शाम को पटरी पर लकड़ी का टुकड़ा मिला। गनीमत रही कि ड्राइवर ने लकड़ी के टुकड़े को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होने से बचा लिया। उधर, सूचना मिलने पर रेलवे के आला अधिकारी मामले की जांच में जुट गए।

ये मामला बालामऊ क्षेत्र का है। जहां दलेल नगर उमर ताली स्टेशन के बीच रविवार शाम करीब छह बजे रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों ने लकड़ी का मोटा टुकड़ा रख दिया। उस वक्त काठ गोदाम एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी। चालक की नजर पड़ी तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाई। इसके बाद ट्रेन रुकने पर लकड़ी के टुकड़े को हटाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस को सूचना मिली। मौके पर छानबीन की जा रही है। अराजकतत्वों का पता लगाया जा रहा है। ट्रैन डिरेल करने की साजिश का जल्द पर्दाफाश होगा। फिलहाल स्थिति सामान्य है। ट्रेन रूट पर यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

ये भी पढ़ें:हॉस्टल के मरम्मत में घपला, 5 लाख खा गए अधिकारी, मंत्री के छापे से खुली पोल
ये भी पढ़ें:दोपहर से गायब थी पांच साल की मासूम, आधी रात कब्रिस्तान के पास से मिला शव

अप्रैल में दो बार की गई थी ट्रेन पलटाने की साजिश

इससे पहले अप्रैल महीने में लखनऊ में दो बार ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। पहला मामला 16 अप्रैल का है। रहीमाबाद के कैथुलिया गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ढाई फीट लंबा बोटा रखकर ट्रेन को बेपटरी करने का प्रयास किया गया। वहीं, 23 अप्रैल को तड़के करीब 3:42 बजे बक्कास-उतरेठिया स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी पटरी पर रखे लोहे के दरवाजे को रौंदते हुए पार हो गई। इंजन से गेट टकराने के बाद तेज आवाज से लोको पायलट को घटना की जानकारी हुई। मालगाड़ी के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी तो रेलवे अधिकारी हरकत में आए। रात में ही सीनियर सेक्शन इंजीनियर मौके पर पहुंचे। पेंड्राल क्लिप ठीक कराई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। दूसरा मामला

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |