मड़ाई का गर्दा खेत में जाने किसान को पीटा
Ayodhya News - भदरसा, संवाददाता । पूराकलंदर थाना के बंदीदासपुर गांव क्षेत्र में गेहूं की मड़ाई केमड़ाई का गर्दा खेत में जाने किसान को पीटा

भदरसा, संवाददाता । पूराकलंदर थाना के बंदीदासपुर गांव क्षेत्र में गेहूं की मड़ाई के दौरान गर्दा खेत में जाने के कारण किसान की पिटाई की गई। पीड़ित की माँ ने शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। बताया गया कि गांव निवासी अनुराग पुत्र धनीराम ने अपने गेहूं की मडाई की थी, जिसका गर्दा पड़ोसी दुर्गा प्रसाद के खेत में चला गया था, इसी बात को लेकर दुर्गा प्रसाद व उसके भाइयों ने अनुराग के घर पहुंच उलाहना दी और विवाद बढ़ने पर उसको मारापीटा। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की मां दुखना पत्नी धनीराम के तहरीर पर सगे भाइयों दुर्गा प्रसाद,तिलक राम और राम जन्म के विरुद्ध मारपीट,धमकी,गली-गलौच की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।