टेम्पो और ई-रिक्शा में सीधी भिड़ंत,एक की मौत सात घायल
Ayodhya News - प्रयागराज हाईवे पर पूराकलन्दर थाना क्षेत्र में एक टैम्पो और ई-रिक्शा के बीच टकराव हो गया। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस...

भदरसा,संवाददाता। प्रयागराज हाईवे मार्ग पर पूराकलन्दर थाना क्षेत्र में मसौधा बाजार के पास पानी की बोतल लदी टैम्पो और एक ई-रिक्शा में आमने-सामने भिंड़त हो गई। हादसे में एक यात्री की मौत हुई है, जबकि कुल सात लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। बताया गया कि शुक्रवार दोपहर एक टैम्पो पानी का बोतल लादकर सुल्तानपुर की तरफ जा रही थी। मसौधा बाजार से लंगड़ा की चौकी के बीच इस टेम्पो की विपरीत दिशा से आ रहे बैटरी ई रिक्शा से भिड़ंत हो गई। हादसे में कल्लू निषाद पुत्र दयाराम निषाद निवासी पमोली थाना भीटी अंबेडकर नगर,साधु पुत्र संतु निवासी गढ़वा भीटी अंबेडकर नगर,आबिदा खान पत्नी मोहम्मद आमिल खान,रुखसाना बानो पत्नी मुफीद खान,फातिमा खान पुत्री मोहम्मद आमिल खान,अली खान पुत्र मोहम्मद आमिल खान निवासी गण भदरसा कटरा पूराकलन्दर व दो अन्य अज्ञात व्यक्ति घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने एंबुलेंस से अभी को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सक ने कल्लू निषाद पुत्र दया राम को मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जाँच की जा रही है. शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।