अयोध्या -महिला और मासूम बेटे की हत्या कर पति हुआ फरार
Ayodhya News - -दर्ज हुई हत्या की नामजद रिपोर्ट, तलाश में लगीं पुलिस टीमें -असम

-दर्ज हुई हत्या की नामजद रिपोर्ट, तलाश में लगीं पुलिस टीमें -असम प्रांत का निवासी है परिवार,यहां कबाड़ बीनने का करता था काम
अयोध्या, संवाददाता। नगर कोतवाली के बछड़ा सुलतानपुर स्थित शिवपुरी कॉलोनी क्षेत्र में एक महिला और उसके मासूम बेटे की हत्या कर दी गई। आरोप महिला के पति पर है और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार है। हालांकि महिला का बड़ा बेटा दूसरी झोपड़ी में होने के कारण बच गया।
मृतका के चेहरे पर धारदार हथियार से चार बार वार किये जाने का निशान मिला है तथा महिला और उसके बेटे का कपड़े से गला कसा हुआ था। प्रकरण में फरार शख्स के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और पुलिस के साथ एफएसएल की टीम ने जांच-पड़ताल और साक्ष्य संकलन किया है। दो डाक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि लगभग दस माह पूर्व मूलरूप से खुदरोफलादी थाना सरथेबारी जिला बरपेटा,असम का रहने वाला शहजान खंडकर परिवार के साथ यहां आया था और बछड़ा सुलतानपुर निकट शिवपुरी कॉलोनी रेलवे लाइन के बगल झोपड़ी बनाकर कूड़ा बीनने का काम करता था। शुक्रवार की रात उसका अपनी पत्नी नैशिमा बेगम (35) से दो राउंड विवाद हुआ और फिर उसने गड़ांसे से पत्नी के चेहरे पर कई वार किया तथा पत्नी और मां के साथ सो रहे मासूम शहदकर खंडकर (4) को दुपट्टा और गमछे से गला कसकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। शनिवार सुबह दूसरी झोपड़ी में सोया बड़ा बेटा अपनी मां के पास पहुंचा तो बिस्तर पर दोनों के शव पड़े होने के बाद मामले की जानकारी हुई। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। एसएसपी,एसपी सिटी,सीओ सिटी के साथ नगर कोतवाली पुलिस ने मौका-मुआयना किया है तथा एफएसएल टीम से साक्ष्य संकलन कराया गया है। एसएसपी राजकरन नैय्यर का कहना है कि प्रकरण में शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने शहजान खंडकर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी की तलाश व गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।