Surgeon Absence Delays Women s Sterilization Operations in Ayodhya सीएचसी पर मौजूद नहीं थे डाक्टर, जिला अस्पताल में हुआ आपरेशन, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsSurgeon Absence Delays Women s Sterilization Operations in Ayodhya

सीएचसी पर मौजूद नहीं थे डाक्टर, जिला अस्पताल में हुआ आपरेशन

Ayodhya News - अयोध्या में सीएचसी मसौधा के तहत महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन होना था, लेकिन सर्जन नहीं आए। सीएमओ के दखल के बाद सभी महिलाओं का जिला अस्पताल में ऑपरेशन हुआ। डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत भर्ती किया और शाम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 16 April 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
सीएचसी पर मौजूद नहीं थे डाक्टर, जिला अस्पताल में हुआ आपरेशन

अयोध्या, संवाददाता। सीएसची मसौधा में राष्ट्रीय परिवार कल्याण योजना के तहत महिलाओं का नसबंदी आपरेशन होना था। तय कार्यक्रम के अनुसार तारुन सीएचसी पर तैनात एक सर्जन को इनका आपरेशन करना था। लेकिन वह आपरेशन करने के लिए नहीं आए। जिसके बाद सीएमओ के दखल देने पर सभी महिलाओं का जिला अस्पताल में आपरेशन हुआ। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एके सिन्हा व सर्जन डा. वीपी सिंह ने तुरंत महिलाओं को भर्ती किया। इसके बाद सभी का आपरेशन किया गया। आपरेशन होने के बाद सभी को शाम को छुट्टी दे दी गई। वहीं इस पूरे मामले में आपरेशन करने के लिए उपलब्ध न होने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई हो सकती है।

जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एके सिन्हा ने बताया कि पांच महिलाएं आपरेशन कराने के लिए आयी थी। डा. वीपी सिंह के साथ मिलकर उनका आपरेशन कर दिया गया। सभी महिलाएं सीएचसी मसौधा से आई थे। जिन्हें भर्ती किया गया। शाम को उनको छोड़ दिया गया। सीएचसी मसौधा पर जिस सर्जन को उनका आपरेशन करना था। वह मौके पर मौजूद नहीं थे। इससे सभी लौट जाते। वहां का स्टाफ महिलाओं को लेकर जिला अस्पताल चला आया। महिलाओं का नसबंदी कार्यक्रम परिवार कल्याण से जुड़ा प्रमुख कार्यक्रम है। इसमें सभी सर्जन बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।