फंदे से लटका मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस
Ayodhya News - मिल्कीपुर के डीह पूरे बीरबल गांव में 38 वर्षीय अमरेश कुमार का शव उसके खंडहर घर के पास नीम के पेड़ से लटकता मिला। परिवार के अनुसार, वह मानसिक असंतुलन और शराब की लत से जूझ रहा था। पुलिस ने शव को...

मिल्कीपुर,संवाददाता। इनायत नगर थाना क्षेत्र के डीह पूरे बीरबल के मजरे डिहवा में अपने ही खंडहर घर के निकट एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना क्षेत्र के डीह पूरे बीरबल के मजरे डिहवा गांव निवासी 38 वर्षीय अमरेश कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद का शव सोमवार की सुबह अपने खंडहर घर के निकट नीम के पेड़ से फंदे के सहारे लटकता मिला। परिजनों का कहना है कि मृतक पुराने खंडहर के घर में बने एक कमरे में रहता था। रविवार की रात परिवार के साथ भोजन करके पुराने घर पर सोने चला गया था। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने घर से लगभग 20 मीटर दूर स्थित नीम के पेड़ से अमरेश कुमार का शव लटकता देखा। जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। जिसके बाद मृतक के भाई अनिल कुमार गुप्ता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाने के उपनिरीक्षक अमर बहादुर पटेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर फंदे से शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दिया। मृतक के माता-पिता व भाई गांव के बाहर आस्तीकन बाजार के निकट सड़क के किनारे नया मकान बनवा कर रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था,जिससे उसकी शादी भी नहीं हुई थी। वह शराब पीने का आदी भी था। उपनिरीक्षक अमर बहादुर पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।