डिप्थीरिया केस पर के लिए 24 से शुरू होगा अभियान
Azamgarh News - आजमगढ़ में डिप्थीरिया के मामलों की रोकथाम के लिए विश्व टीकाकरण सप्ताह अभियान चलाया जाएगा। 24 अप्रैल से 10 मई तक स्कूलों में टीडी टीकाकरण अभियान चलेगा, जिसमें 5 और 10 कक्षा के बच्चों को टीका लगाया...

आजमगढ़ । जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि डिप्थीरिया के बढ़ते केस के रोकथाम के लिए विश्व टीकाकरण सप्ताह अभियान चलाया जाएगा। 24 अप्रैल से 10 मई तक स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण (किशोर एवं किशोरी) अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में सभी स्कूलों,मदरसों में बच्चों को टीडी.10 (कक्षा —5, 10 वर्ष आयु के बच्चे) तथा टीडी—16 (कक्षा—10, 16 वर्ष आयु के बच्चे) से आच्छादित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग होगा। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर डिप्थीरिया कंटेनिंग वैक्सीन से शत—प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक उपकेन्द्र/शहरी एएनएम क्षेत्रवार स्कूलों/मदरसों को सूचीबद्ध कर स्कूल आधारित टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार करायी जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।