Residents Demand Better Lighting at Rajghat Cremation Site in Azamgarh राजघाट पर अंधेरा होने से दाह संस्कार में हो रही परेशानी, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsResidents Demand Better Lighting at Rajghat Cremation Site in Azamgarh

राजघाट पर अंधेरा होने से दाह संस्कार में हो रही परेशानी

Azamgarh News - आजमगढ़ के राजघाट पर शवदाह स्थल पर रात में अंधेरे की वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां केवल दो लाइटें हैं, जिससे अंतिम संस्कार करने में समस्याएं आ रही हैं। नागरिकों ने प्रशासन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Mon, 14 April 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
राजघाट पर अंधेरा होने से दाह संस्कार में हो रही परेशानी

आजमगढ़। शहर से सटे तमसा तट के राजघाट पर शवदाह स्थल रात मे अंधेरे मे डूब जाने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। महज दो लाईट के भरोसे पूरा शवदाह स्थल है। इसे लेकर नागरिकों मे रोष व्याप्त है। राजघाट शवदाह स्थल जनपद मुख्यालय का प्रमुख शवदाह स्थल है। यहां पर लोगों की सुविधा के लिए कार्य भी कराये गये, परंतु नाकाफी है। स्थल पर लाइटे तो कुछ जगहों पर लगी है, परंतु इसमे नाम मात्र ही जलती है। इससे भी ज्यादा समस्या घाट के किनारे होती है, जहां लाइट ही नहीं लगी है। लोगो को अंधेरे में ही अंतिम संस्कार के कर्म करने पड़ते हैं। अरविंद सिहं, राजेन्द्र प्रसाद, विरेंद्र राम ने कहा कि घाट पर लाइट के उजाले न होने से गिरने का भी खतरा रहता है। लोगों ने प्रशासन से घाट पर लगाए गए लाइटों को ठीक करा दिये जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।