School Chalo Campaign Students and Teachers Rally for Education in Mustafabad दीप से दीप जलायेगे साक्षर देश बनायेगे, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsSchool Chalo Campaign Students and Teachers Rally for Education in Mustafabad

दीप से दीप जलायेगे साक्षर देश बनायेगे

Azamgarh News - फूलपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में छात्रा और शिक्षकों ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। रैली में छात्रों ने लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए नारे...

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sat, 5 April 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
दीप से दीप जलायेगे साक्षर देश बनायेगे

अंबारी, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद के छात्रा और शिक्षकों ने शनिवार को स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। छात्रा ने लोगों को जागरू करने के लि नारे लगाए। नए सत्र की शुरुआत होते ही परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालने का क्रम शुरू हो गया है। प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद के छात्रो, शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक अशोक यादव के नेतृत्व में रैली निकाली। रैली स्कूल से निकलकर पूरे गांव में भ्रमण की। छात्र रैली में दीप से दीप जलायेगे साक्षर देश बनायेगे, हम बच्चों ने ठाना है साक्षर देश बनाना है, बच्चे मांगे प्यार दो शिक्षा का अधिकार दो, अनपढ़ होना है अभिशाप अब न रहेंगे अंगूठा छाप सहित अनेक नारे लगा रहे थे। इस दौरान शिक्षको ने अपने अभिभावा को अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किये। अभिभावकों को सरकार से दी जा रही योजनाओं के बारे में भी बताया। रैली में छात्रा के साथ चार्ली यादव, आयूषी सिंह, संगीता यादव आदि शिक्षक शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।