दाह संस्कार के लिए जा रहे शव को पुलिस ने लिया कब्जे में
Azamgarh News - आजमगढ़ के गुलउर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 25 वर्षीय सीमा चार माह की गर्भवती थी और कुछ दिनों से बीमार थी। परिवार अंतिम संस्कार के लिए जा रहा था, लेकिन पुलिस ने शव को...

आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गुलउर गांव में बुधवार की रात संदिग्धावस्था में विवाहिता की मौत हो गई। परिजन गुरुवार को शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। पुलिस ने रास्ते में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिधारी थाना क्षेत्र के धनकपुर गांव निवासी करिया पांडेय की बेटी 25 वर्षीया सीमा ने छह साल पूर्व मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गुलउर गांव निवासी सरवन मौर्य से प्रेम विवाह किया था। उसके बच्चे हैं, विवाहिता चार माह की गर्भवती थी। पति ने बताया कि सीमा 15-20 दिन से बीमार चल रही थी। एक निजी डॉक्टर के यहां उसकी दवा चल रही थी।
बुधवार की रात में उसकी हालत बिगड़ गई। दवा देने के बाद आराम नहीं मिला, कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग गुरुवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार करने के लिए जा रहे। मायके पक्ष के लोगों ने जहर से मौत होने की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रास्ते में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल शशिमौली पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ओन पर स्थिति स्पष्ट होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।