Angry Residents Protest Power Outage in Badayun Demand Action from DM बिजली संकट को लेकर फूटा गुस्सा, उपकेंद्र पर प्रदर्शन, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAngry Residents Protest Power Outage in Badayun Demand Action from DM

बिजली संकट को लेकर फूटा गुस्सा, उपकेंद्र पर प्रदर्शन

Badaun News - बदायूं के मोहल्ला शिवपुरम और कृष्णापुरी में सोमवार रात बिजली गुल होने से लोग नाराज हो गए। गुस्साए लोगों ने उपकेंद्र का घेराव किया और डीएम को शिकायती पत्र दिया। डीएम ने बिजली व्यवस्था सुधारने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 23 April 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
बिजली संकट को लेकर फूटा गुस्सा, उपकेंद्र पर प्रदर्शन

बदायूं, संवाददाता। कचहरी उपकेंद्र इलाके के मोहल्ला शिवपुरम व कृष्णापुरी में सोमवार रात बिजली गुल रहने से लोगों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए लोगों ने उपकेंद्र का घेराव कर नारेबाजी की। प्रदर्शन के चलते उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारी वहां से भाग निकले। बाद में आक्रोशित लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बिजली कर्मचारियों के रवैये पर नाराजगी जताई। डीएम ने एक्सईएन को बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए।

परेशान लोगों ने डीएम को बताया कि शिवपुरम मोहल्ले के गली नंबर तीन में गत वर्षों पहले अंडरग्राउंड लाइन डाली गई थी। जो आए दिन खराब हो जाती है। सोमवार रात को बिजली गुल होने के बाद लोगों ने रात से लेकर मंगलवार सुबह तक कई बार उपकेंद्र पर फोन किया,लेकिन उपकेंद्र का फोन बंद आता रहा। थक हारकर लोगों ने जेई को फोन किया। इसके बाद फॉल्ट को ठीक कर आपूर्ति तो बहाल कर दी गई। दस मिनट बिजली चलने के बाद दोबारा से खराब हो गई। इसके विरोध ने लोगों ने कचहरी उपकेंद्र का घेराव कर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। लोग डीएम के पास पहुंचे और उन्हें शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की। डीएम ने एक्सईएन से समस्या का समाधान करने के आदेश दिए।

कृष्णापुरी मोहल्ले के लोगों ने भी बिजली संकट को लेकर कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। बताया जाता है उपकेंद्र पर स्टॉफ की कमी है। जिससे वह लोग बिजली समस्या का समय से समाधान नहीं कर पाते। शिकायत करने वालों में अमित कुमार,ओमशंकर शर्मा,रवेंद्र सिंह,सुनील कुमार,जे सिंह आदि लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।