Avneesh Kumar Rai Appointed New DM of Badaun Nidhi Srivastava Transferred निधि गईं, बदायूं के नए डीएम होंगे अवनीश राय, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsAvneesh Kumar Rai Appointed New DM of Badaun Nidhi Srivastava Transferred

निधि गईं, बदायूं के नए डीएम होंगे अवनीश राय

Badaun News - अवनीश कुमार राय को बदायूं का नया डीएम नियुक्त किया गया है। वे पहले इटावा के डीएम थे। निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग में भेजा गया है। 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 16 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
निधि गईं, बदायूं के नए डीएम होंगे अवनीश राय

अवनीश कुमार राय जिले के नये डीएम होंगे। वर्तमान में वे इटावा के डीएम थे। बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग में भेजा गया। निधि वर्ष 2013 में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रहीं थी और डीएम के रूप में 15 जुलाई 2024 को बदायूं में तैनाती ली। देर रात जारी सूची में प्रदेश के 16 डीएम बदले गये हैं। मंगलवार की देरशाम को तबादला आदेश जारी किया गया। जिसमें बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव के अलावा अयोध्या, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, अमेठी, इटावा, कन्नौज सहित कई डीएम और नगर आयुक्त, विशेष सचिव सहित 16 आईएएस का तबादला किया गया है। जिसमें बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव को विशेष सचिव, उच्च शिक्षा विभाग बनाया गया है। वहीं इटावा के डीएम अवनीश कुमार राय को बदायूं का डीएम बनाया गया है। डीएम निधि श्रीवास्तव का डीएम के रूप में बदायूं में नौ महीने का कार्यकाल रहा है। बतादें कि बदायूं के नवागत डीएम अवनीश कुमार राय का जन्म 25 जुलाई 1989 को हुआ। वे गाजीपुर के निवासी हैं। अवनीश कुमार राय ने इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि डॉ. बीआर आंबेडकर रीजिनल इंजीनियरिंग कॉलेज जालंधर पंजाब से प्राप्त की है। अवनीश कुमार राय को 2014 के आईएएस अफसर हैं। अवनीश एक दो दिन में बदायूं पहुंचेंगे और चार्ज लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।