महादलित बस्तियों में स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान
महादलित बस्तियों में स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान महादलित बस्तियों में स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता अभियानमहादलित बस्तियों में स्कूली बच्चों

सालमारी, एक संवाददाता शिक्षा विभाग के द्वारा जारी विशेष नामांकन पखवाड़े के अंतिम दिन मध्य विद्यालय अरिहाना के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों ने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर शिक्षकों के साथ सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराने को लेकर जागरूक किया। बच्चों ने आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे,शिक्षा है अधिकार हमारा,एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा जैसे नारे बुलंद कर रहे थे। जागरूकता रैली के बाद नामांकन को लेकर विद्यालय में काफी संख्या में अभिभावक पहुंचे। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कुमार पहुंचे। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की। उन्होंने अभिभावकों से नियमित विद्यालय आकर विधि व्यवस्था को लेकर प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षकों से सलाह मशवरा करने की भी बात कही। प्रधानाध्यापक रंजन कुमार विश्वास ने कहा कि विशेष नामांकन अभियान से प्रेरित हो कर लगातार अभिभावक नामांकन केलिए विद्यालय पहुंच रहे हैं।विप्लव कुमार ने कहा कि पोषक क्षेत्र भ्रमण द्वारा नए नामांकन के अलावा पूर्व नामांकित छात्र छात्राओं के नियमित उपस्थिति को लेकर भी जागरूक किया गया। इस दौरान विद्यालय के वरीय शिक्षक श्यामा रविदास,विप्लव कुमार,अर्जुन विश्वास,नूरुल होदा,नीतीश कुमार,आदित्य राज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।