हाल ही में बनवाई गई सड़क को फिर खोद बिछा दी गई पाइप लाइन
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के लोक निर्माण विभाग कार्यालय से दोमुहिया मार्ग तक जल निगम

मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के लोक निर्माण विभाग कार्यालय से दोमुहिया मार्ग तक जल निगम के इंजीनियरों ने पेयजल आपूर्ति के लिए हाल ही में बनवाई गई सड़क की खुदाई कर पाइप लाइन बिछाकर हल्की मिट्टी डाल कर छोड़ दिए है। इससे सड़क से गुजरने वाले वाहनों का पहिया इन गड्ढ़ों में फंस जा रहा है। इससे दुर्घटना की भी संभावना बनी हुई है। इसके बावजूद सड़क के गड्ढ़ों में बेहतर ढंग से मिट्टी नहीं भरी जा रही है।
वहीं इसी मार्ग से नगर से भटौली पक्का पुल होते हुए चार पहिया वाहनों के साथ ही मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी आते-जाते है। सड़क के मध्य से लगभग चार फीट दूरी पर पाइप लाइन का गड्ढा होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके बावजूद सड़क पर खोदे गए गड्ढ़े में गिट्टी और मिट्टी नहीं डाली जा रही है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को भी कार्यालय आने-जाने में दिक्कत हो रही है। मुख्य गेट के सामने पाइप लाइन का गड्ढा होने से दो पहिया और चार पहिया वाहन भी कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर पा रहा है।
प्रांतीय खण्ड के अधिशासी अभियंता जनार्दन सिंह यादव का कहना है कि हाल ही में इस मार्ग की खुदाई कर सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया गया था। उसी समय पाइप भी डलवा दी गई होती। ऐसे में दोबारा सड़क की खुदाई न करानी पड़ती। साथ ही आम लोगों को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।