आवेदनों की जांच में मनमानी का आरोप, क्रास जांच शुरू
Rampur News - शाहबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की जांच शुरू हुई है। ईओ नगर पंचायत ने एसडीएम को मामले से अवगत कराया, जिसके बाद क्रॉस जांच की गई। आरोप हैं कि अपात्रों को लाभ दिया गया और सरकारी पैसे का...

शाहबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में गड़बड़झाले की आशंका पर शुरू हुई जांच पर उंगली उठना शुरू हो गई। तमाम शिकायतों के चलते ईओ नगर पंचायत ने एसडीएम को इस मामले से अवगत कराया। जिसके बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार अंकुर अंतल और ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर को क्रास जांच में लगाया है। हालांकि लेखपालों का कहना है कि वे योजना के शासनादेश के आधार पर एकदम ठीक जांच कर रहे हैं। शाहबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली के आरोप नए नहीं है। पहले भी गई गड़बड़झाले पकड़े गए थे। अपात्रों को लाभ दिलाकर सरकारी पैसे का बंदरबांट किया गया। इतना ही नहीं, वीडियो वायरल होने पर एक तत्कालीन सभासद भी जेल गया था। डूडा विभाग ने सरकारी पैसा हड़पने वाले अपात्र लाभार्थियों को रिकवरी के नोटिस भी जारी किए थे, लेकिन इसके बाद यह कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। आरोप लगे कि डूडा विभाग तक के अफसर इस भ्रष्टाचार में शामिल थे। अब फिर आवेदन किए गए हैं। इनमें धांधली की आशंका पर जांच शुरू की गई है। राजस्व लेखपाल जांच कर रहे हैं। पहली सूची में 1338 आवेदन हैं। सूत्रों के मुताबिक लेखपालों की जांच में दस फीसदी मुश्किल से पात्र मिले हैं। सभासद मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि लेखपालों ने बिना फील्ड में जाए टेबिल पर ही जांच कर दी। मंगलवार को इस मामले में ईओ ने एसडीएम को अवगत कराया।
लेखपाल मानकों के आधार पर पूरी तरह से सही जांच कर रहे हैं। इस कारण सरकारी पैसे में घपले की मंशा पाले बैठे बिचौलियों को दर्द हो रहा है और वे अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। क्रास जांच में सब स्पष्ट हो जाएगा।
- रमन कुमार, हलका लेखपाल
ईओ नगर पंचायत आए थे, उनका कहना था कि जांच में त्रुटियां हैं। कुछ पात्रों को अपात्र कर दिया गया है। वह भी जांच कमेटी में हैं। इसलिए उनसे कहा गया कि वह खुद ही जाकर चेक कर लें।
- हिमांशु उपाध्याय, एसडीएम शाहबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।