Badaun Launches Goseva Bhoosadaan Campaign for Cattle Feed Donation गो-सेवा को जन-जन आगे आयें, किसान संग सभी भूसा दान करें, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsBadaun Launches Goseva Bhoosadaan Campaign for Cattle Feed Donation

गो-सेवा को जन-जन आगे आयें, किसान संग सभी भूसा दान करें

Badaun News - बदायूं में गोसेवा के लिए भूसादान अभियान शुरू किया गया है। दानदाताओं में जागरूकता के साथ, 15 अप्रैल से 30 मई तक यह अभियान जिले भर में चलेगा। डीएम ने सभी ग्राम प्रधानों और अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 9 April 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
गो-सेवा को जन-जन आगे आयें, किसान संग सभी भूसा दान करें

बदायूं, संवाददाता। गोसेवा को भूसादान अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान शुरू करने से पहले ही दानदाताओं में जागरूकता आ गई और भूसादान शुरू कर दिया गया है। इस अभियान से जहां लोग एक ओर गोसेवा का पुण्य लाभ कमाएंगे तो वहीं दूसरी ओर गोवंश के चारा का पुख्ता इंतजाम हो जायेगा। इस भूसादान की शुरुआत की गई है। डीएम ने गंभीरता से अधिकारी-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए अभियान को लेकर पत्राचार किया है।

मंगलवार आठ अप्रैल से जिले में भूसादान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सालारपुर ब्लाक पर तैनात डिप्टी सीवीओ डॉ. संजीव भुईयार ने ग्राम पंचायत रफियाबाद में प्रधान नीरज के सहयोग से एक ट्राली भूसादान किया है। भूसा को दान करते हुए गोशाला में पहुंचाया गया है। यह अभियान जिले भर में रहेगा। इसके लिए डीएम ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुसार जिले में 15 अप्रैल से शुरू होकर यह अभियान 30 मई तक चलेगा। इसके लिए जनपद की सभी 1037 ग्राम प्रधानों से अपील की गई है कि वह सहयोग कर किसानों से भूसादान करायें। इसके अलावा सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ डिप्टी सीवीओ को आदेशित किया है। इसके लिए पशुपालन विभाग की 15 टीमें और 30 अधिकारी इस कार्य में लगायें हैं। इसकी मॉनीट्रिंग के लिए सीडीओ केशव कुमार को डीएम ने जिम्मेदारी दी है। वह पिछले वर्षों की तरह इस बार भी भूसादान को अधिक से अधिक मात्रा में करायें। इसके लिए गो-सेवकों, गो-रक्षकों आदि से भी अपील की गई है।

जनपद में कुल गोशाला : 315

जनपद में गोशाला में कुल हजार संरक्षित गोवंश : 24,655

जनपद में सुपुर्दगी में गोवंश : 7,186

जनपद में भूसादान को पशुपालन की कुल टीमें : 15

जनपद में भूसादान अभियान में लगे कुल अधिकारी : 30

सरकार से गोवंश को एक दिन का चारा अनुदान रुपये : 50

हर ग्राम पंचायत पर बनाई कमेटी

डीएम ने भूसादान को लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटी बना दी गई है। ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में भूसादान कार्य किया जायेगा। जिसमें ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल एवं अन्य सबधित कार्मिक सम्मिलित रहेंगे। जिनके द्वारा भूसादान का कार्य संपन्न किया जायेगा। यह व्यवस्था पूरे जनपद में लागू की गई है।

घर-घर वाहन लेकर पहुंचें अधिकारी

सनातन धर्म में गोवंश पूजनीय है इसके साथ-साथ गोवंश भूखा न रहे इसके लिए भूसादान का अभियान शासन-प्रशासन ने चलाया है। इसमें लोगों में जागरूकता आये और ज्यादा दान मिले इसके लिए ट्रैक्टर अथवा अन्य माल वाहक वाहन के साथ अधिकारी गांव-गांव और घर-घर जायेंगे। जहां से लोगों को प्रेरित कर भूसा दान किया जायेगा। इसके साथ दान भूसा को गोशाला तक पहुंचाया जायेगा।

दानदाताओं को मिलेगा सम्मान

भूसादान अभियान शुरू किया है, इसको लेकर डीएम के निर्देश यह भी हैं कि दानदाताओं से भूसा दान लिया जाये। उसके बाद उनका उत्साहवर्धन जरूरी है। इसके लिए एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, डिप्टी सीवीओ स्वयं किसानों से सम्पर्क कर भूसा दान में प्राप्त करें और उनको सम्मानित करें। बड़े दानदाताओं को सम्मानित करने के साथ-साथ विभिन्न प्रचार माध्यमों से उनके योगदान को प्रचारित भी कराया जाये। जिससे लोगों को प्रेरणा मिले।

शासन और डीएम के आदेश पर भूसा अभियान 15 अप्रैल से लिखित तौर पर शुरू किया जायेगा लेकिन वर्तमान में गर्म मौसम की वजह से गेहूं की फसल तेजी से कट रही है इसीलिए भूसादान शुरू करा दिया है। सालारपुर क्षेत्र में एक ट्राली भूसादान कराया भी गया है। सभी गोसवेकों, प्रधानों व जनप्रतिनिधियों से अपील है अधिक से अधिक भूसा दान करायें।

डॉ. अब्दुल रहीम, प्रभारी सीवीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।