बसपा के नए कार्यालय से 2027 का शंखनाद
Badaun News - बसपा 2027 का चुनाव अपने नए कार्यालय से लड़ेगी जो आंबेडकर छात्रावास के पास बनाया जाएगा। भूमि की तलाश पूरी हो चुकी है और पार्टी के नेता जल्द ही नए कार्यालय का निर्माण शुरू करेंगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष...

बसपा बदायूं में अपने नये कार्यालय से 2027 का चुनाव लड़ेगी। बसपा का नया कार्यालय आंबेडकर छात्रावास के समीप बनाकर तैयार किया जाएगा। नये कार्यालय के लिए भूमि की तलाश की जा चुकी है। बसपा नेताओं का कहना है कि जल्द नया कार्यालय बनाकर तैयार कर लिया जाएगा। मंगलवार के लिए बसपा के प्रस्तावित नये कार्यालय स्थल पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी बाबू मुनकाद अली एवं पूर्व राज्यसभा सांसद घनश्याम चंद्र खरवार पहुंचे और स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा तलाश की गयी भूमि देखी। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी बाबू मुनकाद अली ने नये कार्यालय की लोकेशन बढ़िया होने पर स्थानीय बसपाईयों के प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आने वाला समय बसपा का है। बसपा का जनाधार तेजी से बढ़ता जा रहा है। जनता राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के कार्यकाल को याद कर रही है। जिलाध्यक्ष आरपी त्यागी, जिला प्रभारी हेमेंद्र गौतम, मंडल प्रभारी जयपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. क्रांति कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।