कार के बेचने के बाद बकाया रुपये मांगने पर धमकी
Badaun News - गाड़ी बेचने के बाद शेष रकम न मिलने पर पीड़ित अरविंद कुमार वार्ष्णेय ने वजीरगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने गोरी शंकर शर्मा को अपनी कार 5.5 लाख रुपये में बेची थी, जिसमें से केवल 1 लाख रुपये...

गाड़ी बेचने के बाद भी शेष रकम नहीं मिलने और मांगने पर गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामले में पीड़ित ने वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बा वजीरगंज के रहने वाले अरविंद कुमार वार्ष्णेय ने अपनी कार कुछ समय पहले बिसौनली कोतवाली गांव सर्वा के रहने वाले गोरी शंकर शर्मा को साढ़े पांच लाख रुपये में बेची थी। सौदे के दौरान गोरी शंकर ने एक लाख रुपये दे दिए, लेकिन शेष साढ़े चार लाख रुपये देने में टालमटोल कर रहे हैं। अरविंद कुमार वार्ष्णेय का आरोप है कि गोरी शंकर शर्मा न तो बाकी पैसे चुका रहे हैं और न ही कार अपने नाम ट्रांसफर करवा रहा है। जब भी वह अपने पैसे मांगते हैं, तो गोरी शंकर शर्मा गालीगलौज करता है और जान से मारने की धमकी देता है। इससे परेशान होकर अरविंद कुमार ने थाना वजीरगंज में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।