Celebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary on April 14th आज मनाया जाएगा बाबा साहेब का जन्मोत्सव, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCelebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary on April 14th

आज मनाया जाएगा बाबा साहेब का जन्मोत्सव

Badaun News - बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मोत्सव 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाया जाएगा। आंबेडकर पार्क में अनुयाई उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे और भगवान बुद्ध की वंदना करेंगे। शोभायात्रा गांधी ग्राउंड तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 14 April 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
आज मनाया जाएगा बाबा साहेब का जन्मोत्सव

बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का जन्मोत्सव सोमवार 14 अप्रैल को जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। बाबा साहेब के अनुयाइयों ने उनका जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां एक दिन पहले पूरी कर ली। शहर में बाबा साहेब का जन्मोत्सव जिला अस्पताल के समीप स्थित आंबेडकर पार्क में मनाया जाएगा। यहां पर बाबा साहेब के अनुयाई उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे। इसके बाद भगवान बुद्ध की वंदना की जाएगी, फिर यहां से शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा निर्धारित मार्गों से निकलते हुये शाम को गांधी ग्राउंड पहुंचकर संपन्न होगी। यहां पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। बाबा साहेब की जयंती को लेकर आंबेडकर पार्क को रंग बिरंगी झालरों से सजाकर तैयार किया गया है। इधर बाबा साहेब के अनुयाईयों ने जैसे ही रात्रि के 12 बजे वैसे ही केक काटकर एवं आतिशबाजी दागकर बाबा साहेब के जन्मोत्सव की खुशियां मनायीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।