Congress Ends 55-Day Protest in Kakrala After Administration Agrees to Resolve Issues ककराला में 55वें दिन बेमियादी धरना समाप्त, मांग पूरी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCongress Ends 55-Day Protest in Kakrala After Administration Agrees to Resolve Issues

ककराला में 55वें दिन बेमियादी धरना समाप्त, मांग पूरी

Badaun News - ककराला में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर कांग्रेस का 55 दिनों से जारी धरना शनिवार को समाप्त कर दिया गया। प्रशासन ने कांग्रेस की मांगें मान लीं, जिसे प्रदेश सचिव अजीत यादव ने ककरालावासियों की जीत बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 1 Dec 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on
ककराला में 55वें दिन बेमियादी धरना समाप्त, मांग पूरी

कस्बा में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर ककराला में 55 दिनों से जारी कांग्रेस का बेमियादी धरना शनिवार को प्रशासन द्वारा मांग मानने के बाद समाप्त कर दिया गया है। धरना स्थल पर एसडीएम सदर मोहित कुमार ने पहुंचकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत सिंह यादव से वार्ता की। जिसमें मांगें पूरी होने को कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत यादव ने ककरालावासियों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि ककरालावासियों के शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक संघर्ष का परिणाम है कि प्रशासन ने जनसमस्याओं का समाधान किया। इधर 55 वें दिन धरना स्थगित होने पर उनका अनशन जूस पिलाकर समाप्त कराया गया। धरने पर फ़ैजियाब खान, अकरम खान, आबिद अली, तजम्मुल अंसारी, फ़ैज़ खान, तौहीद आलम, कामिल खान, लबीब खान, फितरत खान, नुरुल हसन, लाल मोहम्मद अंसारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।