UP Rains Weather Update 25 April IMD Rainfall Alert Many Lucknow Ayodhya Bihar Weather Forecast Andhi Tufan UP Rains: यूपी में बदलेगा मौसम, कई जिलों में होगी बारिश, आंधी का भी अलर्ट; जानें अन्य राज्यों का हाल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Rains Weather Update 25 April IMD Rainfall Alert Many Lucknow Ayodhya Bihar Weather Forecast Andhi Tufan

UP Rains: यूपी में बदलेगा मौसम, कई जिलों में होगी बारिश, आंधी का भी अलर्ट; जानें अन्य राज्यों का हाल

UP Rains, Weather Update: अयोध्या जिले में 27 अप्रैल को बारिश हो सकती है और आंधी का भी अलर्ट है। आजमगढ़ में भी 27, 28 अप्रैल को आंधी पानी का अलर्ट जारी किया गया है। जानें यूपी के अलावा भी अन्य राज्यों का हाल…

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
UP Rains: यूपी में बदलेगा मौसम, कई जिलों में होगी बारिश, आंधी का भी अलर्ट; जानें अन्य राज्यों का हाल

UP Rain, Weather Update 25 April: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इस बीच, आने वाले दिनों में यूपी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है और कल से 29-30 अप्रैल तक बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है। हालांकि, कुछ राज्यों में 29 अप्रैल और पूर्वी व मध्य भारत के राज्यों में 26 अप्रैल हीटवेव की स्थिति देखने को मिलेगी। यूपी की बात करें तो अकबरपुर में 28 अप्रैल को हल्की बारिश, आंधी के आसार हैं। इसके अलावा, एक दो दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं।

अयोध्या जिले में 27 अप्रैल को बारिश हो सकती है और आंधी का भी अलर्ट है। इसके अगले चार दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं। आजमगढ़ में भी 27, 28 अप्रैल को आंधी पानी का अलर्ट जारी किया गया है। बागपत में 30 अप्रैल और एक मई को बारिश हो सकती है। बहराइच जिले में भी 27 अप्रैल, 29 अप्रैल को बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट है। बिजनौर में 29 अप्रैल को बारिश, आंधी की चेतावनी जारी की गई है। गाजियाबाद में 30 अप्रैल और एक मई को बारिश का अनुमान जताया गया है। जौनपुर में 27 और 28 अप्रैल को बारिश व आंधी तूफान का अलर्ट है। वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में 27 अप्रैल को बारिश, बिजली कड़कने और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में 27 अप्रैल तक बहुत ज्यादा बारिश होने वाली है। पूर्वी भारत, मध्य भारत में 26-29 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक आंधी तूफान, बारिश की संभावना है। इसमें से अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 25 और 26 अप्रैल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 25 अप्रैल तक तेज हवाएं, बारिश का अलर्ट है।असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में 25-27 अप्रैल, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा में 28, 29 अप्रैल को भारी बारिश होगी। वहीं, मेघालय में 25 अप्रैल को बहुत भारी बरसात होने जा रही है।

दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अगले सात दिनों तक बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है। केरल और माहे में 25, 28 और 29 अप्रैल को बारिश होने जा रही है। उत्तर भारत की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में 26-29 अप्रैल के बीच बारिश, 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसके अलावा, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 25, 26 अप्रैल को ओले गिरेंगे।

छत्तीसगढ़ में 26-28 अप्रैल, विदर्भ में 27, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 26 अप्रैल, बिहार, झारखंड में 27 अप्रैल, ओडिशा में 27 और 28 अप्रैल को ओले गिरने का अलर्ट है। इसके अलावा, इंटीरियर कर्नाटक, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड में 27 अप्रैल, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ में 27 और 28 अप्रैल, बिहार, छत्तीसगढ़ में 26-28 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 25-26 अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान, बिजली कड़कने का अलर्ट है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ में अगले सात दिनों में अधिकतम तापमान एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।