30 तक कराएं शत प्रतिशत नामांकन
Badaun News - मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम निधि श्रीवास्तव ने कक्षा 09 में प्रवेश के लिए विशेष नामांकन अभियान की बैठक की। उन्होंने 30 अप्रैल तक नामांकन को सफल बनाने और जागरूकता के लिए रैलियों व नुक्कड़ नाटक...

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम निधि श्रीवास्तव ने कक्षा 09 में प्रवेश के लिए चलाए जा रहे विशेष नामांकन अभियान को सफल बनाने को बैठक की। उन्होंने 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत नामांकन कराने व जागरूकता के लिए प्रचार रैली व नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने के लिए कहा। डीएम ने कहा कि आज बुधवार को शहर व ब्लॉक आदि स्तर पर नामांकन के लिए जागरूकता रैली निकाली जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा विशेषकर लड़की नामांकन से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि लड़की जब पड़ती है तो दो घरों को रोशन करती है। डीईओएस प्रवेश कुमार ने बताया कि जिले में कक्षा आठ के 50 हजार 765 छात्र-छात्राएं हैं, जिनमें 23 हजार 251 लड़कियां व 27 हजार 514 लड़के हैं। उन्होंने बताया कि इनमें परिषदीय विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हैं। इस मौके पर सीडीओ केशव कुमार, बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह, एसके के प्रधानाचार्य संदीप भारती सहित शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।