उत्सव के रूप में मनाया जायेगा बाबा साहेब का जन्मोत्सव
Badaun News - डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की बैठक में अध्यक्ष डॉ. हरीश दिनकर ने जन्मोत्सव मनाने की योजना बनाई। 15 अप्रैल को कवि सम्मेलन के लिए विभिन्न कवियों को आमंत्रित करने पर चर्चा हुई। कवियों में...

डॉ. भीमराव आंबेड़कर जन्मोत्सव समारोह समिति की गुरुवार को बैठक नेकपुर स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। जिसमें डॉ. भीमराव आंबेड़कर जन्मोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष डॉ. हरीश दिनकर ने कहा कि जन्मोत्सव समारोह उत्सव व बड़े हर्षोंउल्लास के साथ मनाया जाये। साथ ही 15 अप्रैल को होने वाले कवि सम्मेलन में आमंत्रित करने की लिए सर्व सम्मति से कवियों पर विचार विमर्श किया गया। जिनमें कवि ओम यादव ओम, सुनीता बौद्ध, बादशाह प्रेमी, सुनील कर्दम, कन्हैया राज, डॉ. मंजीत सिंह अवतार, पवन तारा, मोनिका सिद्धार्थ, डॉ. हिलाल बदायूंनी, रविंद्र सिंह ज्ञानी आदि हैं। इस सम्मेलन में शाहजहांपुर, टूंडला, देवरिया, मथुरा, भोपाल, सहारनपुर, लखीमपुर, खीरी, गाजियाबाद, बदायूं आदि के कवि शामिल होंगे। मीडिया प्रभारी पवन गौतम समिति के महामंत्री नीटू सिंह, समिति के कोषाध्यक्ष नरेश पाल सिंह, समिति के ऑडिटर महिपाल सिंह टंडन आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।