धूमधाम से मनायी जाएगी संविधान रचियता की जयंती
Badaun News - धूमधाम से मनायी जाएगी संविधान रचियता की जयंती08 बीडीएन 20--नेकपुर स्थित कार्यालय पर डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की बैठक के बाद एक स

बदायूं, संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति की बैठक नेकपुर में संपन्न हुयी। जिसमें संविधान निर्माता बोधिसत्व डॉ. भीमराव आंबेडकर का 134 वां जन्मोत्सव समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने की रणनीति तैयार की। जन्मोत्सव समारोह समिति के अध्यक्ष डॉ. हरीश दिनकर ने कहा कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि 13 अप्रैल से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जो 15 अप्रैल तक चलेगा। 13 अप्रैल की रात्रि आठ बजे से जिला अस्पताल के सामने डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में सुप्रसिद्ध बुद्ध अंबेडकर मिशनरी जग रोशनी एंड पार्टी गाजियाबाद द्वारा प्रेरणा गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी, साथ ही डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के जीवन चरित्र पर आधारित चलचित्र का प्रदर्शन किया जाएगा और 12 बजे मध्य रात्रि में बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के जन्मदिवस पर केक काटा जाएगा। 14 अप्रैल को प्रातः आठ बजे से बुद्ध वंदना शुरू होगी और बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कियाप जाएगा। इसके बाद शोभा यात्रा शहर भर में निकाली जाएगी। शोभायात्रा शाम को गांधी ग्राउंड में पहुंचकर विशाल जनसभा में परिवर्तित होगी। 15 अप्रैल को रात्रि में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन होगा। समिति अध्यक्ष डॉ. हरीश दिनकर, पवन गौतम, नीटू सिंह, रामपाल सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।