Weather Change Leads to Surge in Patients at OPD Increase in Fever and Diarrhea Cases 40 डिग्री के करीब पहुंचा बांका का तापमान, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsWeather Change Leads to Surge in Patients at OPD Increase in Fever and Diarrhea Cases

40 डिग्री के करीब पहुंचा बांका का तापमान

बिगड़ रही सेहत, सरकारी ओपीडी में तकरीबन 30 फीसदी मरीजों में सर्दी, खांसी, बुखार और सिरदर्द की शिकायत बिगड़ रही सेहत, सरकारी ओपीडी में तकरीबन 30 फीसदी म

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 9 April 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
40 डिग्री के करीब पहुंचा बांका का तापमान

बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मौसम में अचानक बदलाव होने से ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सदर अस्पताल की ओपीडी में फीवर, डायरिया के 15 से 20 फीसदी मरीज बढ़े हैं। ओपीडी में मरीजों की संख्या प्रतिदिन 250 की बजाए 300 से ज्यादा हो गई है। वार्ड में भी प्रतिदिन 8 से 10 मरीज भर्ती हो रहे हैं। विशेषज्ञ का कहना है कि तापमान बढ़ने से हाई बीपी, शुगर के मरीजों को विशेष एहतियात की जरूरत के साथ-साथ एसी, कूलर से एकाएक धूप में नहीं निकलने की बात कही। सदर अस्पताल के विशेषज्ञ सह डीएस लक्ष्मण पंडित का कहना है कि टेंपरेचर बढ़ने से अभी हीट स्टोक जैसी स्थिति नहीं हुई है, लेकिन डायरिया, फीवर के साथ अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों में इजाफा हुआ है। तापमान में हाई बीपी, शुगर आदि के मरीजों को एहतियात बरतना है। लोग बासी भोजन नहीं करें। गर्मी से आने के बाद एकाएक एसी, कूलर के उपयोग से बचें। मंगलवार को ओपीडी में दोपहर तक लंबी कतार रही। जहां मरीजों का चेकअप किया गया। ज्यादातर को मामूली बीमारियों पर दवा लिख दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।