Farmer Dies After Contact with High-Voltage Line in Dhanoli Mother Files Case Against Officials मृत किसान की मां ने जेई समेत चार पर दर्ज कराया मुकदमा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFarmer Dies After Contact with High-Voltage Line in Dhanoli Mother Files Case Against Officials

मृत किसान की मां ने जेई समेत चार पर दर्ज कराया मुकदमा

Badaun News - धनौली गांव में एक किसान की मौत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हो गई। किसान अमर सिंह मक्का की फसल की रखवाली कर घर लौट रहे थे। टूटे हुए तार से करंट लगने के कारण उनकी मौत हुई। मृतक की मां ने चार लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 24 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
मृत किसान की मां ने जेई समेत चार पर दर्ज कराया मुकदमा

कोतवाली क्षेत्र के गांव धनौली में सोमवार की रात मक्का की फसल की रखवाली कर वापस घर लौट रहे किसान की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मृतक किसान की मां ने नागरझूना उपकेंद्र पर तैनात जेई समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। क्षेत्र के गांव धनौली में सोमवार की रात अमर सिह पुत्र गुलफान सिंह खेत से घर वापस आ रहा था। गांव के पास रास्ते में एचटी लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया। जिसे सही कराने के लिए गांव के लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना दी थी। मगर नागरझूना स्थित उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी ने तार को नहीं जुडवाया और न ही बिजली आपूर्ति को बंद किया। तभी जमीन पर पडी लाइन से करंट लगने से अमर सिंह की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने मृतक की मां माया देवी की ओर से नागर झूना के जेई, लाईनमैन रामू, जाहिद समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया कि मृतक की मां की ओर से जेई समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।