एसबीआई के एटीएम केबिन में लगे एसी में लगी आग
Badaun News - एमएफ हाइवे पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम केबिन में अचानक आग लग गई। आग ने केबिन की छत और फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया, लेकिन एटीएम मशीन और उसमें रखा कैश सुरक्षित रहे। बैंक स्टाफ ने फायर सिलेंडर से आग...

एमएफ हाइवे पर नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर स्थित एटीएम केबिन के एसी में अचानक आग लग गई। आग ने केबिन की छत, फर्नीचर और एसी को अपनी चपेट में ले लिया। आग से केबिन के नुकसान हुआ, जबिक एटीएम मशीन व उसमें रखा कैश सुरक्षित मिला। मंगलवार की शाम करीब रोडवेज बस स्टैंड के निकट मुख्य शाखा के एटीएम केबिन के एसी में अचानक आग लग गयी l धीरे धीरे आग फैलने लगी जानकारी मिलते ही बैंक स्टाफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फायर सिलेंडर और निजी संसाधनों की मदद से आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गई।
शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि एटीएम मशीन और उसमें रखी नगदी पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बैंक मुख्यालय को घटना की जानकारी दे दी है। मुख्यालय से एक विशेष टीम आएगी जो एटीएम मशीन को दोबारा चालू करेगी और आग लगने के कारणों की जांच करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।