धोखाधड़ी के मुकदमे में फंसाने के मामले में एक पर मुकदमा
Badaun News - एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से गौरव सक्सेना को कंपनी का निदेशक बना दिया। जब गौरव ने विरोध किया, तो आरोपी ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। गौरव ने पहले पुलिस से शिकायत की, लेकिन...

एक व्यक्ति को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से कंपनी का निदेशक बनाकर धोखाधड़ी के मुकदमे में फंसाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। सिविल लाइंस कोतवाली के मोहल्ला जवाहरपुरी के रहने वाले गौरव सक्सेना ने बताया कि जिला बहराइच व वर्तमान में दिल्ली में रहने वाले अनूप श्रीवास्तव उन्हें झांसे में लेकर एक कंपनी से जोड़ा और फिर फर्जी हस्ताक्षरों व दस्तावेज़ों के जरिए निदेशक बना दिया। बाद में कंपनी द्वारा की गई आर्थिक अनियमितताओं के लिए उसे जिम्मेदार ठहराते हुए गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी अपने दो साथियों के साथ मारपीट पर उतारू हो गया और जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले में गौरव सक्सेना ने पहले थाने और पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली। अब न्यायालय के निर्देश पर सिविल लाइंस पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।