बाबा साहेब की शोभायात्रा को मजिस्ट्रेट तैनात
Badaun News - जिला मजिस्टेªट निधि श्रीवास्तव ने बताया कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा डॉ. आंबेडकर पार्क से प्रारंभ होकर विभिन्न चौकों से होते हुए गांधी ग्राउंड...

जिला मजिस्टेªट निधि श्रीवास्तव ने बताया कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा का डॉ. आंबेड़कर पार्क से लावेला चौक से प्रारंभ होकर दिनेश चौक, रजी चौक, जफा की कोठी, शहबाजपुर, टिकटगंज चौराहा, हरश्यामलाल ज्वैलर्स के सामने से शास्त्री चौक, मालवीयगंज, खैराती चौक, नेहरू चौक, गोपी चौक, लोटनपुरा तिराहा, प्रकाश टाकीज, जोगीपुरा, गुरुद्वारा, छह सड़का तोताराम मार्केट होती हुई गांधी ग्राउंड पर समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा व कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने को अधिकारीगण व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जिसमें सुरेश कुमार पाल नगर मजिस्ट्रेट शोभायात्रा के आगे रहेंगे, दीपक कुमार तहसीलदार सदर बदायूं शोभायात्रा के मध्य तथा हेमराज सिंह बोनाल, नायब तहसीलदार सदर बदायूं शोभायात्रा के पीछे तैनाती की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।