Illegal Mosque Construction in Kakrala Police File Case Against Dentist and Associates मस्जिद सील, अभद्रता पर डाक्टर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsIllegal Mosque Construction in Kakrala Police File Case Against Dentist and Associates

मस्जिद सील, अभद्रता पर डाक्टर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा

Badaun News - अलापुर क्षेत्र के ककराला कस्बे में बिना अनुमति मस्जिद निर्माण पर पुलिस ने दंत चिकित्सक और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने निर्माण कार्य रोकने के लिए कार्रवाई की, लेकिन उपस्थित लोगों ने विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 19 April 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
मस्जिद सील, अभद्रता पर डाक्टर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा

अलापुर क्षेत्र के ककराला कस्बे में बिना अनुमति के किए जा रहे मस्जिद निर्माण को लेकर उपनिरीक्षक ने दंत चिकित्सक सहित दो नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कल पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बिना अनुमति के मस्जिद का निर्माण कर रहा है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच-पड़ताल के दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ अभद्रता की और धक्का-मुक्की करते हुए शासकीय कार्य में बाधा भी उत्पन्न की। बिना अनुमति के किए जा रहे मस्जिद निर्माण को लेकर एसडीएम सदर मोहित सिंह और सीओ दातागंज केके तिवारी मौके पर पहुंचे। उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, बलराम सिंह और कांस्टेबल शोभित कुमार के साथ जांच के लिए वार्ड नंबर 19 पहुंचे थे। वहां उन्हें कस्बे के दक्षिणी हिस्से में एक नव-निर्मित मस्जिद का निर्माण कार्य चलता मिला। मौके पर मौजूद डॉ. मुंतजिर खां पुत्र स्व. नवीदाद खां निवासी वार्ड चार, रेहान पुत्र बन्ने निवासी वार्ड 19 और एक अन्य व्यक्ति से जब निर्माण की अनुमति संबंधित पत्र मांगा गया, तो उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है।

पुलिस ने जब निर्माण कार्य रोकने और मस्जिद का गेट खोलने को कहा, तो उक्त लोगों ने साफ इनकार कर दिया और विरोध करते हुए पुलिस से गालीगलौच तथा धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस अव्यवस्था के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद आरोपियों ने कहा कि यह जमीन उनकी है, उन्होंने ही मस्जिद बनाई है, अब जो करना है कर लो। इसके बाद मामले की जानकारी एसडीएम सदर मोहित सिंह और सीओ दातागंज केके तिवारी को दी गई। दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में यह स्पष्ट हुआ कि बिना अनुमति के मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा था। जिस पर निर्माण कार्य रोककर मस्जिद की जगह को सील कर दिया गया। इसके बाद दंत चिकित्सक डॉ. मुंतजिर खां, रेहान और एक अज्ञात व्यक्ति पर शासकीय कार्य में बाधा और निर्देशों की अवहेलना के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।