Kunal Gupta A Rising Star in Singing and Sports from Dataganj खेल संग सिंगिंग में बेहतर मुकाम हासिल कर रहे कुनाल, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsKunal Gupta A Rising Star in Singing and Sports from Dataganj

खेल संग सिंगिंग में बेहतर मुकाम हासिल कर रहे कुनाल

Badaun News - टाइल्स व्यापारी अनिल गुप्ता का बेटा कुनाल गुप्ता सिंगिंग और खेल में उत्कृष्टता हासिल कर रहा है। उसने कई पुरस्कार जीते हैं और गिटार भी अच्छे से बजाता है। वर्तमान में वह ब्लूमिंगडेल स्कूल में पढ़ाई कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 31 March 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
खेल संग सिंगिंग में बेहतर मुकाम हासिल कर रहे कुनाल

टाइल्स व्यापारी अनिल गुप्ता का बेटा कुनाल गुप्ता सिंगिंग के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में बेहतर मुकाम हासिल कर रहे हैं। कुनाल ने अब तक संबंधित क्षेत्र में कई पुरस्कार हासिल किए हैं। कुनाल की सिंगिंग के सामने अच्छे-अच्छे सिंगर फेल हो रहे हैं। कुनाल गिटार भी काफी अच्छे ढंग से बजाते हैं। मूल रूप से दातागंज के गांव पापड़ के रहने वाले अनिल गुप्ता के बेटा कुनाल गुप्‍ता शुरुआत से ही मेधावी रहे हैं। वर्तमान में कुनाल ब्लूमिंगडेल स्कूल में इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे हैं। कुनाल ने मेरठ में हुये बॉलीबॉल गेम में शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश भर में बदायूं का मान बढ़ाने का काम किया। कुनाल के बढ़े भाई अभिषेक गुप्‍ता दिल्‍ली यूनीवर्सिटी से यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। उनका सपना आईएएस बनना है। कुनाल के पिता अनिल गुप्‍ता समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। वह अपने दोनों बेटों की कामयाब राह देखकर काफी खुश हैं। वह कहते हैं कि उनके बेटे जरूर परिवार के सपना पूरा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।