Land Dispute Leads to Assault in Kakrala BJP Leader Involved जमीन के विवाद पर युवक से मारपीट में चार पर रिपोर्ट, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsLand Dispute Leads to Assault in Kakrala BJP Leader Involved

जमीन के विवाद पर युवक से मारपीट में चार पर रिपोर्ट

Badaun News - क्षेत्र के कस्बा ककराला में एक युवक यूसुफ अली खान के साथ जमीन विवाद के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसमें एक भाजपा नेता शामिल है। यूसुफ ने आरोप लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 11 April 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
जमीन के विवाद पर युवक से मारपीट में चार पर रिपोर्ट

क्षेत्र के कस्बा ककराला में जमीन विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मारपीट का बीते रोज वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक भाजपा नेता व अन्य लोग युवक के साथ डंडे से मारपीट कर रहे थे। यूसुफ अली खान पुत्र अली हसन निवासी वार्ड नंबर 24 ककराला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि आठ अप्रैल की शाम करीब छह बजे वह अपने पैतृक प्लाट से लौट रहा था। तभी स्टेट बैंक के पास असलम पुत्र मजहर अली, मोहम्मद जान पुत्र अच्छन खान, शाहिद पुत्र फुल्लू और खालिद पुत्र मुमताज अली ने उसे रोक लिया। आरोप है कि इन लोगों ने उसे देखकर गालियां दीं और विरोध करने पर मारपीट करने लगे।

यूसुफ अली ने बताया कि उक्त लोगों से उसकी जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है और सभी दबंग प्रवृत्ति के हैं। पीड़ित ने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।