जमीन के विवाद पर युवक से मारपीट में चार पर रिपोर्ट
Badaun News - क्षेत्र के कस्बा ककराला में एक युवक यूसुफ अली खान के साथ जमीन विवाद के चलते मारपीट का मामला सामने आया है। चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसमें एक भाजपा नेता शामिल है। यूसुफ ने आरोप लगाया...

क्षेत्र के कस्बा ककराला में जमीन विवाद को लेकर एक युवक के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मारपीट का बीते रोज वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक भाजपा नेता व अन्य लोग युवक के साथ डंडे से मारपीट कर रहे थे। यूसुफ अली खान पुत्र अली हसन निवासी वार्ड नंबर 24 ककराला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि आठ अप्रैल की शाम करीब छह बजे वह अपने पैतृक प्लाट से लौट रहा था। तभी स्टेट बैंक के पास असलम पुत्र मजहर अली, मोहम्मद जान पुत्र अच्छन खान, शाहिद पुत्र फुल्लू और खालिद पुत्र मुमताज अली ने उसे रोक लिया। आरोप है कि इन लोगों ने उसे देखकर गालियां दीं और विरोध करने पर मारपीट करने लगे।
यूसुफ अली ने बताया कि उक्त लोगों से उसकी जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है और सभी दबंग प्रवृत्ति के हैं। पीड़ित ने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।