आतंक के खिलाफ कार्रवाई में चार लोगों की संपत्ति जब्त
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के तहत चार व्यक्तियों की संपत्ति जब्त की गई। गांदरबल में तीन व्यक्तियों की 3.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हुई, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अवैध...

जम्मू/श्रीनगर, एजेंसी। आतंकवाद के खिलाफ जारी कार्रवाई के तहत गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों की संपत्ति जब्त की गई। पुलिस के अनुसार गांदरबल में तीन ऐसे लोगों की 3.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई जो कथित तौर पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग के लिए अवैध रूप से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसे थे। जब्त की गई 1.17 एकड़ जमीन फिरदौस अहमद वानी, मोहम्मद रमजान भट और मोहम्मद अयूब गनी की बताई गई है। कार्रवाई कोर्ट ने आदेश पर की गई। इसी क्रम में पुंछ जिले में घोषित अपराधी मोहम्मद बशीर की जमीन जब्त की गई। वह भी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर भाग गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।