इटावा डायमंड ने किया मेधावी विद्यार्थी अभिनंदन समारोह
Etawah-auraiya News - विहान आवासीय बालिका विद्यालय में परीक्षाफल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि बलराज गर्ग ने मेधावी छात्राओं को शील्ड, मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या शप्रतिमा सिंह ने...

विहान आवासीय बालिका विद्यालय में परीक्षाफल वितरित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जायंट्स की फेडरेशन 5 के यूनिट 2 निदेशक बलराज गर्ग मौजूद रहे। जायंट्स ग्रुप ऑफ इटावा डायमंड समूह द्वारा अध्यक्ष नेहा गोयल व यूनिट ऑफिसर राखी मित्तल के सहयोग से मेधावी विद्यार्थी अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। सभी कक्षाओं की सभी मेधावी छात्राओं को शील्ड, मेडल, सर्टिफिकेट आदि देकर सम्मानित किया गया। शिरयांशी, अनुज्जा, अनुराधा, पूनम, निधि, लक्ष्मी, प्रियंका, निधि, रितिका, प्रांशी, अंजली एवं तेजल आदि को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या शप्रतिमा सिंह ने मुख्य अतिथि बलराज गर्ग, नेहा गोयल, राखी मित्तल का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।