51 गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन बांटेगा ट्रस्ट
Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर में महिला सशक्तिकरण के तहत प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट 28 जून को श्रद्धा यादव की पुण्यतिथि पर 51 गरीब कामकाजी महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित करेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू...

दुलहूपुर, संवाददाता। महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट, ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शरद यादव की दिवंगत पत्नी श्रद्धा यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर 28 जून को 51 गरीब कामकाजी महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित करेगा। सिलाई मशीन के लिए 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी डॉ शरद यादव ने बताया कि ट्रस्ट के किए जा रहे सामाजिक कार्यों में उनकी पत्नी श्रद्धा यादव का हमेशा ही सराहनीय योगदान रहा है। वह हमेशा महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने पर बल देती थीं। बीते 28 जून को 35 वर्ष की अल्प आयु में श्रद्धा यादव अपने पति शरद यादव एवं दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर बैकुंठ धाम चली गईं, लेकिन पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से समाजसेवा के क्षेत्र में खासकर महिला उत्थान के लिए किया गया कार्य आज भी लोगों की प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।