कोतवाली परिसर में शीतल प्याऊ का शुभारंभ
Badaun News - कोतवाली परिसर में फरियादियों और स्टॉफ के लिए आरओ शीतल प्याऊ का शुभारंभ किया गया। नवागत कोतवाल हरेंद्र सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि फरियादियों को शीतल और शुद्ध पेयजल उपलब्ध...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 24 April 2025 04:58 AM

कोतवाली परिसर में फरियादियों व स्टॉफ को गर्मी में शीतल व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आरओ शीतल प्याऊ का शुभारंभ किया गया। नवागत कोतवाल हरेंद्र सिंह ने महिला कांस्टेबल सारिका की बेटी दिशा द्वारा फीता कटवाकर आरओ का उदघाटन कराया। कोतवाल ने कहा कि फरियादियों को शीतल व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारा दायित्व है। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने समस्त स्टाफ को जनता के साथ बेहतर व्यवहार व तालमेल बनाकर चलने की हिदायत दी। इस दौरान एसएसआई शिवेंद्र भदौरिया, चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार, एसआई हितेश कुमार, रोहताश यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।