Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsLightning Strike Disrupts Power Supply in Salarpur and Silhari Areas
आकाशीय बिजली गिरने से खंभों के इंसुलेटर फटे
Badaun News - सालारपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 33 केवी के राउंड खंभों पर इंसुलेटर फट गया, जिससे बिजलीघरों की आपूर्ति ठप हो गई। नवादा ट्रांसमिशन बिजलीघर से सालारपुर और सिलहरी बिजलीघरों को लाइनें निकली हैं। तेज हवा...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 11 April 2025 01:03 AM

सालारपुर। आकाशीय बिजली गिरने से नवादा इलाके में लगे 33 केवी के राउंड खंभों पर लगा इंसुलेटर फट गया। जिससे सालारपुर व सिलहरी बिजलीघरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बताया जाता है कि नवादा ट्रांसमिशन बिजलीघर से सालारपुर व सिलहरी बिजलीघरों को 33 केवी की लाइनें निकली हैं। इन लाइनों के राउंड खंभों पर गुरुवार सुबह तेज हवा व बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे खंभे पर लगा इंसुलेटर फट गया और इन बिजलीघरों से जुड़े गांव सिलहरी, कुनार, भगवतीपुर, दहेमी, बरातेगदार, शिकरापुर, मौजमपुर छज्जू आदि की बिजली आपूर्ति बाधित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।