New Bus Service Launched on Etah Depot Route Firozabad-Moradabad via Bilsi-Kasganj बिल्सी से फिरोजाबाद और मुरादाबाद को रोडवेज बस सेवा शुरू , Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsNew Bus Service Launched on Etah Depot Route Firozabad-Moradabad via Bilsi-Kasganj

बिल्सी से फिरोजाबाद और मुरादाबाद को रोडवेज बस सेवा शुरू

Badaun News - एटा डिपो ने फिरोजाबाद से मुरादाबाद के बीच नई बस सेवा शुरू की है। इससे यात्रियों को लंबी समय से यातायात सुविधाओं की कमी से राहत मिलेगी। बस सुबह 7 बजे फिरोजाबाद से चलकर 10 बजे बिल्सी पहुंचेगी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 22 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
बिल्सी से फिरोजाबाद और मुरादाबाद को रोडवेज बस सेवा शुरू

एटा डिपो ने फिरोजाबाद-मुरादाबाद वाया बिल्सी-कासगंज मार्ग पर नई बस सेवा शुरू की है। जिससे लोगों में खुशी का माहौल है। लंबे समय से यातायात सुविधाओं की कमी झेल रहे यात्री अब इस रूट पर सुगम यात्रा कर सकेगें। एटा डिपो के एआरएम नरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस रूट पर बस संचालन के लिए जनता लगातार मांग कर रही थी। जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए निगम के अधिकारियों ने निर्णय लिया है। बस सुबह फिरोजाबाद से सुबह सात बजे चलकर सुबह 10 बजे बिल्सी पहुंचेगी। उसके बाद सवारी लेटे हुए बिसौली, चंदौसी होते हुए मुरादाबाद के लिए करीब 12 बजे पहुंचेगी। यहां एक घंटा रुकने के बाद इसी रूट से वापस होते हुए फिरोजाबाद के लिए जाएगी। यहां पर बस नाइट हाल्ट करेगी और सुबह सात बजे फिर से मुरादाबाद को जाएगी। इस बस सेवा की शुरू होने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी लोकेश बाबू सुधीर सोमानी, लोकेश वार्ष्णेय, डॉ. राजाबाबू वार्ष्णेय, दीपक चौहान, अमित वार्ष्णेय, लवकुमार वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, नवरत्न वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय आदि ने खुशी जाहिर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।